Wednesday

30-04-2025 Vol 19

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के चार शूटर पंजाब से गिरफ्तार

609 Views

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान डेरा बस्सी के महफूज उर्फ विशाल खान (Vishal Khan) तथा मंजीत सिंह (Manjeet Singh) और हरियाणा के पंचकूला के अंकित (Ankit) तथा गोल्डी (Goldi) के रूप में हुई है। उनके कब्जे से छह पिस्टल और 26 कारतूस बरामद किए गए हैं। यादव ने कहा कि इनपुट्स के बाद एडीजीपी प्रमोद बान (Pramod Ban) की देखरेख में और एआईजी एजीटीएफ संदीप गोयल (Sandeep Goyal) के नेतृत्व में एजीटीएफ की एक टीम ने चारों शूटरों को गिरफ्तार किया, जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई ने अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों को नुकसान पहुंचाने और हमला करने का काम सौंपा था।

ये भी पढ़ें- http://बिना पहचान पत्र 2,000 रुपये के नोट बदलने की अनुमति के खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल

उन्होंने कहा कि सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और पंजाब और हरियाणा में उनके खिलाफ हत्या के प्रयास, कार-जैकिंग, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम आदि सहित जघन्य अपराधों के मामले दर्ज हैं। एडीजीपी बान ने बताया कि आरोपी महफूज छह पिस्टल की बरामदगी के एक मामले में वांछित था, जिसमें उसके सहयोगी नीतीश राणा (Nitish Rana) को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि वह मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी महफूज मार्च 2022 में मोहाली में एक पब और रेस्तरां ब्रू ब्रोज के परिसर में गोलीबारी की घटना में भी शामिल था। उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश पर पैसे ऐंठने के लिए गोलियां चलाई थीं। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *