nayaindia BSF Bangladeshi citizen Arrested बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय बोर्डर पर बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा
ताजा पोस्ट

बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय बोर्डर पर बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली/अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) (बीएसएफ) (BSF) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi citizen) को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक को आठ और नौ मार्च की दरमियानी रात को पंजाब के अमृतसर सेक्टर के राजाताल सीमा चौकी इलाके से पकड़ा गया। प्रवक्ता ने कहा, ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे व्यक्ति पर गोली चलाई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया, शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति एक बांग्लादेशी नागरिक है। उससे आगे की पूछताछ के आधार पर भावी कार्रवाई की दिशा निर्धारित की जाएगी। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें