जयपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में एक कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस के अनुसार घटना रविवार देर रात की है।
सदर थाने के प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया की पीड़ित उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे और करौली के कैला देवी मंदिर (Kaila Devi Temple) जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक, दो महिलाएं और एक 10 साल का बच्चा शामिल है। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए आगरा के एक अस्पताल रेफर किया गया है जबकि शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए हैं। (भाषा)
Tags :road accident


