Udaipur Rajasthan: रजवाड़ों की भूमि राजस्थान की अपनी ही एक शान है. यहां आज भी हर कदम पर खूबसुरत किले और दुर्ग देखने को मिलते है. लेक सिटी कहे जाने वाले उदयपुर किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता है. राजस्थान का उदयपुर अपनी अद्भुत खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है और इसकी एक खास पहचान है. यह शहर न केवल पर्यटकों बल्कि फिल्मी सितारों के बीच भी बेहद लोकप्रिय है. बॉलीवुड सितारों की भी पहली पसंद अब उदयपुर बन चुका है.
यहां ना केवल डेस्टिनेशन वेडिंग होती है बल्कि देशी और विदेशी पर्यटकों की भी पहली पसंद बन चुका है. लेक सिटी के नाम से मशहूर उदयपुर अब प्री-वेडिंग शूट्स के साथ-साथ फिल्म शूटिंग के लिए भी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन गया है. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल आउटलुक ने उदयपुर को राजस्थान में फिल्म शूटिंग के लिए सबसे अच्छा स्थान बताया है. इसके अलावा, राजस्थान के अन्य खूबसूरत शहर जैसे जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
also read: प्रियंका चोपड़ा ने पति निक के लिए रखा करवा चौथ का व्रत
फिल्म की शूटिंग के लिए बेस्ट शहर
उदयपुर की झीलों और जैसलमेर के रेतीले धोरों को फिल्म शूटिंग के लिए आदर्श स्थान माना गया है. आउटलुक पोर्टल ने बताया है कि राजस्थान अपने समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत के कारण देशभर में प्रसिद्ध है. यहां के शाही किले, भव्य महल और रंगीन परिदृश्य फिल्म निर्माताओं को खास तौर पर आकर्षित करते हैं.
राजस्थान में फिल्म शूटिंग के लिए कई बेहतरीन लोकेशन उपलब्ध हैं, जहां न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. इस राज्य के शहरों की सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व ने इन्हें एक खास पहचान दी है, जो हर साल फिल्मी सितारों और पर्यटकों दोनों को अपनी ओर खींचती है. ये जवानी है दीवानी….फिल्म तो हम सभी को याद ही है. इस फिल्म को यंगस्टर्स की फेवरेट फिल्म कहा जा सकता है. इस फिल्म की शूटिंग भी उदयपुर में ही हुई थी. Udaipur Rajasthan)
पर्यटन सीजन का हो चुका है आगाज
सितंबर से पर्यटन सीजन का आगाज हो गया है. इस माह 30 व 31 अक्टूबर को इस सीजन का सबसे बड़ा फेस्टिवल दीपावली है. इस पर पर्यटन बूम पर रहेगा. पर्यटकों ने फेस्टिवल में ट्रैवल प्लान के लिए बुकिंग करना शुरू कर दिया है. इस साल के सीजन दिसंबर के आखिर में शिल्पग्राम महोत्सव, न्यू ईयर जैसे बड़े इवेंट होंगे. बता दें कि इस साल के 9 माह में 13.01 लाख पर्यटक उदयपुर घूम चुके हैं. सितंबर माह में 1.61 लाख पर्यटक पहुंचे थे. जिसमें 1.54 लाख देसी और 7 हजार 297 विदेशी शामिल थे.