लखनऊ। आकाश आनंद के बाद अब उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ की भी बहुजन समाज पार्टी में वापसी हो गई है। उन्होंने हाथ जोड़ कर माफी मांगी, जिसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने उनको माफ कर दिया और पार्टी में वापस लेने की घोषणा की। इससे पहले अशोक सिद्धार्थ के कहे अनुसार चलने के आरोप में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया था। बाद में उन्होंने माफी मांगी तो पार्टी में वापस लौटे और अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बन गए हैं।
बहरहाल, आकाश के ससुर और राज्यसभा सांसद रहे अशोक सिद्धार्थ को मायावती ने माफ कर दिया और कहा कि यह फैसला अशोक सिद्धार्थ के अपनी गलतियों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद किया है। बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘बहुजन समाज पार्टी के कई जिम्मेदार पदों पर लंबे समय तक कार्यरत रहे एवं पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कुछ माह पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर आज अपने लंबे पोस्ट के जरिये सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती की माफी मांगी है और आगे पार्टी और बीएसपी मूवमेंट के प्रति पूरी तरह से वफादर रहकर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान के मूवमेंट को आगे बढ़ाने में पूरे जी जान से लग जाने का आश्वासन बहुजन समाज व बीएसपी नेतृत्व को दिया है’।
मायावती ने आगे लिखा, ‘हालांकि उन्हें अपनी गलती का एहसास बहुत पहले हो चुका था और वे इसका लगातार पश्चाताप विभिन्न स्तर पर कर रहे थे। किंतु आज उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपना पछतावा जाहिर किया है, जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी व मूवमेंट के हित में उन्हें पार्टी द्वारा एक मौका दिया जाना उचित समझा गया है और इसलिए बीएसपी से उनके निष्कासन का फैसला आज तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। अर्थात इनको पार्टी में वापस ले लिया गया है’।