राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

उत्तर प्रदेशः शाहजहांपुर में पहली बार मेयर की कुर्सी भाजपा के खाते में

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (shahjahanpur) जिले में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अर्चना वर्मा (archana verma) ने चुनाव जीतकर पहली मेयर (mayor) बनने का खिताब हासिल किया है इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को 30256 मतों से पराजित किया है जबकि समाजवादी पार्टी तीसरे स्थान पर रही है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन ने बताया कि भाजपा की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा को 80740 मत मिले जबकि कांग्रेश प्रत्याक्षी निकहत इकबाल को 50480 मत मिले वहीं समाजवादी पार्टी 20144 मतों पर ही सिमट गई इस तरह भाजपा की अर्चना वर्मा 30256 मतों से विजयी घोषित की गई हैं। नगर निगम पार्षद पद की 60सीटो में से 42 सीटो पर भाजपा ने परचम लहराया। चुनाव में 13 निर्दलीय 3 कांग्रेस पार्टी के एक बसपा और एक आप पार्टी का उम्मीदवार जीत पाया। वही समाजवादी पार्टी पार्षदी के अपना खाता नही खोल पाई।

भाजपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने जीत के बाद कहा, भाजपा ने जो हम पर भरोसा जताया है हम उस भरोसे को किसी भी कीमत में टूटने नहीं देंगे तथा भाजपा के सुशासन तथा विकास के नारे के तहत ही हम काम करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, हम प्रदेश की जनता का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों पर मोहर लगाई है। शाहजहांपुर में भाजपा ने पहली मेयर के सीट जीती है तथा शाहजहांपुर में हमारे पार्षद भी बड़े पैमाने पर जीते हैं हमें पूर्ण बहुमत मिला है तथा यह जीत भी रिकार्ड मतों से हुई है।

भाजपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा को समाजवादी पार्टी ने मेयर का टिकट दिया था वहीं भाजपा ने अपना कोई प्रत्याशी मेयर मे घोषित नहीं किया। नामांकन से एक दिन पहले सपा प्रत्याशी अर्चना वर्मा को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ में भाजपा की सदस्य ग्रहण कराकर भाजपा से उन्हें मेंयर प्रत्याशी बना दिया।इसके बाद समाजवादी पार्टी ने आनन-फानन में माला राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया था।
अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि शाहजहांपुर में तीन नगर पालिका परिषद पुवायां से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता और तिलहर नगर पालिका परिषद सपा प्रत्याशी हाजरा बेगम ने भाजपा प्रत्याशी को हरा कर जीत दर्ज की है। जलालाबाद नगर पालिका परिषद में दुबारा की गई वोटों की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी शकील अहमद ने जीत दर्ज कराई है।

शाहजहांपुर में आठ नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में खुदागंज नगर पंचायत से सुधा सिंह भाजपा की जीत हुई। खुटार नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी मैना देवी जीती। आल्हागंज नगर पंचायत से भाजपा की शिवानी वर्मा जीती। कटरा नगर पंचायत से काग्रेस से मुख्तियार अहमद जीते। कलान नगर पंचायत से भाजपा हरिनारायण गुप्ता जीते। बंडा नगर पंचायत से निर्दलीय मोहम्मद इशहाक जीते। निगोही नगर पंचायत से सपा समर्पित मनोज वर्मा जीते और कांट नगर पंचायत से कांग्रेस प्रत्याक्षी मुनारा बेगम ने जीत का परचम फहराया। (वार्ता)

Tags :

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *