nayaindia Uttarakhand bus carrying 40 passengers fell into a ditch 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी
सर्वजन पेंशन योजना
उत्तराखंड

40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

ByNI Desk,
Share

रुड़की। 40 सवारियों को लेकर जा रही यात्री बस रविवार को हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर रुड़की के समीप हादसा एक कार को बचाने के चक्कर में हुआ। दिल्ली हरिद्वार हाईवे (Delhi-Haridwar Highway) पर रुड़की के समीप मुजफ्फरनगर डिपो (Muzaffarnagar Depot) की बस सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

तीन यात्रियों (passengers) को ज्यादा चोट थी, जिन्हें रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें रोडवेज बस चालक भी शामिल है। रविवार को 40 सवारियों को लेकर जा रही यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। घटना के दौरान कार चालक फरार हो गया। दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों ने दूसरी बस (bus) से आगे की यात्रा की।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − six =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें