राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मेक्सिको में कार रेस में शामिल लोगों पर गोलीबारी में 10 की मौत

मेक्सिको सिटी। मैक्सिको (Mexico) के एक राज्य बाजा कैलिफोर्निया (Baja California) में एक कार रेस (Car Race) में शामिल एक समूह को निशाना बनाकर किए गए एक हमले में कम से कम दस लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया (Local Media) से ये जानकारी सामने आ रही है। मिलेनियो अखबार ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि हथियारबंद लोगों का एक समूह एक वाहन से बाहर निकला।

ये भी पढ़ें- http://मध्य प्रदेश में ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ का खेल

शनिवार को एनसेनाडा, बाजा कैलिफोर्निया में एक राजमार्ग (Highway) के किनारे खड़ी कार रेस प्रतिभागियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एनसेनाडा के अधिकारियों के हवाले से बताया कि हमले में नौ घायल और 10 लोग मारे गए हैं। अधिकारी घटना की जांच करा रहे हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें