Naya India

बांग्लादेश : बस के खाई में गिरने से 17 की मौत

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका (Dhaka) से करीब 63 किलोमीटर दक्षिण मदारीपुर (Madaripur) जिले में रविवार को एक यात्री बस (Tour bus) के सड़क से उतरकर खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 26 से अधिक घायल हो गए। शिबचर हाईवे पुलिस (Shibchar Highway Police) के एक स्थानीय अधिकारी अब्दुल्लाहेल बाकी (Abdullahel Baqi) ने संवाददाताओं को बताया कि यात्री बस सड़क के किनारे खाई में गिर गई, जिससे 14 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 25-26 घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- http://अमृतपाल पर बड़ी कार्रवाई!

उन्होंने कहा कि घायलों में से तीन की स्थानीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दुर्घटना तब हुई जब ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और बस को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:30 बजे एक्सप्रेसवे पर खाई में गिरा दिया। मुख्य रूप से जर्जर राजमार्ग, खराब रखरखाव वाले वाहन, अयोग्य चालक द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन और यातायात विभाग (Traffic Department) की निगरानी की कमी के कारण बांग्लादेश में सड़क दुर्घटना (Road Accident) काफी ज्यादा होती है। (आईएएनएस)

Exit mobile version