nayaindia Military Helicopter Crashes in America अमेरिका में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
विदेश

अमेरिका में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

ByNI Desk,
Share

वाशिंगटन। दक्षिणपूर्वी अमेरिकी राज्य अलबामा (Alabama) के मैडिसन काउंटी (Madison County) में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Military Helicopter Crashed) हो गया, जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना बुधवार को अलबामा-टेनेसी सीमा (Alabama–Tennessee Border) के पास मैडिसन काउंटी में बुरेल रोड (Burrell Road) के चौराहे के पास राजमार्ग 53 पर हुई।

ये भी पढ़ें- http://जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर (UH-60 Black Hawk Helicopter) कथित तौर पर टेनेसी नेशनल गार्ड (Tennessee National Guard) का था, दुर्घटनाग्रस्त होने के समय विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन (Routine Training Mission) पर था। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे वीडियो में दुर्घटनास्थल से काला धुआं उठता दिखा और बड़ी संख्या में आपातकालीन वाहन मौजूद नजर आए। नेशनल गार्ड के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना के संभावित कारणों पर चर्चा करना जल्दबाजी होगी। प्रवक्ता ने कहा, सभी सैन्य विमान हादसों की तरह इस घटना की भी जांच की जाएगी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें