nayaindia Texas children died America अमेरिका में महिला ने अपने पांच बच्चों पर चाकू से हमला किया, तीन की मौत
सर्वजन पेंशन योजना
विदेश| नया इंडिया| Texas children died America अमेरिका में महिला ने अपने पांच बच्चों पर चाकू से हमला किया, तीन की मौत

अमेरिका में महिला ने अपने पांच बच्चों पर चाकू से हमला किया, तीन की मौत

इटली (टेक्सास)। अमेरिका (America) के टेक्सास में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पांच बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी सामने आई है।

केटीवीटी-टीवी की खबर के अनुसार, टेक्सास के इटली क्षेत्र में स्थित एक घर से शाम करीब चार बजे स्वास्थ्यकर्मियों के पास फोन आया, जिसके बाद दो लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया। डब्ल्यूएफएए-टीवी की खबर के अनुसार, एलिस काउंटी में स्थित इस घर में हुई चाकूबाजी के बाद आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 12 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
खुशी मापना एक गलत अवधारणा है!
खुशी मापना एक गलत अवधारणा है!