nayaindia NIA PFI Chakia East Champaran बिहार में पीएफआई के तीन सदस्य गिरफ्तार

बिहार में पीएफआई के तीन सदस्य गिरफ्तार

पटना। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) (एनआईए-NIA)) और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के चकिया (Chakia) अनुमंडल क्षेत्र से प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) (पीएफआई-PFI) संगठन के तीन संदिग्ध सदस्यों को शनिवार सुबह हिरासत में लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे एस गंगवार ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार पुलिस की मदद से एनआईए की टीम ने पीएफआई के तीन संदिग्ध सदस्यों को पकड़ा। राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में और अधिक गिरफ्तारियों से इनकार नहीं किया जा सकता है।’

गृह मंत्रालय (home Ministry) ने पिछले साल सितंबर में आतंकवादी समूहों से संबंध रखने और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पीएफआई और उससे जुड़े संगठनों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। एनआईए ने पिछले साल देश के विभिन्न हिस्सों से पीएफआई से जुड़े करीब 350 लोगों को गिरफ्तार किया है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें