nayaindia corona deaths japan health ministry Covid-19 जापान में कोरोना से आठ हजार लोगों की मौत

जापान में कोरोना से आठ हजार लोगों की मौत

टोक्यो। जापान में जनवरी में अब तक कोरोना वायरस महामारी (coronavirus pandemic) से संबंधित 8,103 मौतें हुई है। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय (japan health ministry) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में कोविड-19 से 326 लोगों की मौत हुई है। पिछले 12 दिनों में इस बीमारी से पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2022 की शुरुआत से जापान में कोविड से संबंधित मौतों में वृद्धि हो रही हैं। महामारी के कारण 2020 से अब तक कुल 65,400 लोगों की मौत हो चुकी है। अक्टूबर में 1,800 लोगों की, इसके बाद नवंबर में 3,000 से अधिक और दिसंबर में 7,600 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इन सभी मौतों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 97 प्रतिशत रही हैं।

जापान में अगर जनवरी में इसी तरह कोरोना वायरस लोगों की मौत होती रही तो यह आंकड़ा इस माह के अंत तक 10 हजार से अधिक हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि मौतों की संख्या में वृद्धि बीमारी की जटिलताओं के बढ़ते जोखिम के कारण नहीं हुई है, बल्कि कोविड-19 के कारण निमोनिया और हृदय संबंधी विकारों, स्ट्रोक और दिल के दौरे से अधिक मौतें हुई हैं। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें