कोविड संबंधी गलत सूचना को नियंत्रित करने में विफल रहा फेसबुक
Covid 19 Misinformation :- दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की कोविड-19 वैक्सीन मिसइंफॉर्मेशन पॉलिसी गलत सूचना से निपटने में प्रभावी नहीं है। एक नई स्टडी से पता चला है कि इसके लिए केवल एल्गोरिदम के बजाय इसका समग्र डिजाइन अधिक जिम्मेदार है। अमेरिका में जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में और साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित स्टडी में पाया गया कि फेसबुक के प्रयासों को प्लेटफॉर्म के कोर डिज़ाइन फीचर्स द्वारा कमजोर कर दिया गया था। प्रमुख अध्ययन लेखक और इंजीनियरिंग प्रबंधन और सिस्टम इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डेविड ब्रोनियाटोव्स्की ने कहा, "गलत सूचना और...