nayaindia Lok Sabha 5G Service Debusinh Chauhan देश के 329 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू: सरकार

देश के 329 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू: सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को लोकसभा (Lok Sabha) को बताया कि देश के 329 शहरों में 5जी सेवाएं (5G Service) सभी लाइसेंस सेवा क्षेत्रों (License Service Area) के लिए शुरू कर दी गई हैं।

लोकसभा में रवनीत सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में संचार राज्य मंत्री देबुसिंह चौहान (Debusinh Chauhan) ने यह जानकारी दी। संचार राज्य मंत्री ने बताया कि सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) और रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) ने स्वदेशी 4जी/5जी प्रौद्योगिकी विकसित की है। उन्होंने बताया कि सी-डॉट की 4जी प्रौद्योगिकी के प्रूफ ऑफ कंसेप्ट को बीएसएनएल नेटवर्क में सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

चौहान ने बताया कि आरजेआईएल के प्रौद्योगिकी स्टैक को 5जी नेटवर्क शुरू करने के लिए वृहद स्तर पर स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इन स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को दूसरे देशों को निर्यात किया जा सकता है। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें