नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को प्रसिद्ध रहस्यवादी कवि (poet) एवं सुधारक संत रविदास (Sant Ravidas) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मोदी ने संत रविदास की दृष्टि के अनुरूप एक न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के संकल्प को दोहराया। संत रविदास के देशभर में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं, खासकर दलितों के एक वर्ग के बीच।
मोदी ने ट्वीट किया, संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए हम उनके महान संदेशों का स्मरण करते हैं। इस अवसर पर हम उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराते हैं। उन्होंने कहा,संत रविदास के मार्ग पर चलकर ही हम कई पहलों के जरिये गरीबों की सेवा और उनका सशक्तिकरण कर रहे हैं। (भाषा)
Tags :Narendra Modi