nayaindia Rajnath Singh Aero India ambassadors conference aircraft show भारत सबका विकास का हितैषीः राजनाथ सिंह

भारत सबका विकास का हितैषीः राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को राजदूतों के एक सम्मेलन में कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ (‘Make in India’) की दिशा में भारत के राष्ट्रीय प्रयास न तो अलगाववादी हैं और न ही वे केवल देश के लिए केंद्रित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत विश्व व्यवस्था की पदानुक्रमित अवधारणा में विश्वास नहीं करता जिसमें कुछ देशों को दूसरों से श्रेष्ठ माना जाता है।

एशिया की सबसे बड़ी विमान प्रदर्शनी (aircraft show) के तौर पर देखे जाने वाले आगामी ‘एयरो इंडिया’ (‘Aero India) के बारे में राजदूतों ambassadors को संबोधित (conference) करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ‘भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध मानवीय समानता और गरिमा के मूल तत्व द्वारा निर्देशित हैं।’ सिंह ने कहा, हम ग्राहक या उपग्रह (अलग-थलग) राष्ट्र बनाने या बनने में विश्वास नहीं करते हैं और इसलिए जब हम किसी राष्ट्र के साथ साझेदारी करते हैं तो यह संप्रभु समानता और आपसी सम्मान के आधार पर होता है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता की पहल अपने सहयोगी देशों के साथ साझेदारी के नए प्रतिमान की शुरुआत है। उन्होंने कहा, ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारे राष्ट्रीय प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करने वाले हैं, और न ही वे अकेले भारत के लिये हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें