nayaindia Successful test of BrahMos ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट| नया इंडिया| Successful test of BrahMos ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

file photo

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने रविवार को अरब सागर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र के पोत से प्रक्षेपित किये जाने वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया।अधिकारियों ने बताया कि जिस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया उसमें स्वदेशी ‘सीकर एंड बूस्टर’ लगे थे। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा कि भारतीय नौसेना ने डीआरडीओ द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ‘सीकर और बूस्टर’ के साथ पोत से प्रक्षेपित किए गए ब्रह्मोस प्रक्षेपास्त्र ने अरब सागर में स्थित लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाया, जिससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।

भारतीय-रूसी संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है, जिसे पनडुब्बियों, पोत, विमानों या भूमि स्थित मंचों से प्रक्षेपित किया जा सकता है। ब्रह्मोस मिसाइल 2.8 मैक या ध्वनि की गति से लगभग तीन गुनी रफ्तार से लक्ष्य की तरफ जाती है। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के पोत रोधी संस्करण का पिछले साल अप्रैल में भारतीय नौसेना तथा अंडमान और निकोबार कमान द्वारा संयुक्त रूप से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + thirteen =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
श्रीहनुमान और महाभारतकालीन कपिध्वज
श्रीहनुमान और महाभारतकालीन कपिध्वज