राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सुप्रीम कोर्ट को पांच नए जज मिले

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को सोमवार को पांच नए न्यायाधीश (Five New Judges) मिल गए। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ (D.Y. Chandrachud) ने जस्टिस पंकज मिथल (Pankaj Mithal), संजय करोल (Sanjay Karol), पी.वी. संजय कुमार (PV Sanjay Kumar), अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (Ahsanuddin Amanullah) और मनोज मिश्रा (Manoj Mishra) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ (Oath) दिलाई। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत 34 न्यायाधीशों के मुकाबले अब इनकी संख्या बढ़कर 32 हो गई। शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, वकीलों और नए न्यायाधीशों के परिजनों के सदस्यों ने भाग लिया। 

ये भी पढ़ें- http://भूकंप से चार देशों में भयंकर तबाही, 313 लोगों की मौत

न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर केंद्र और न्यायपालिका के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान के बीच केंद्र ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए पांच न्यायाधीशों के नामों को हरी झंडी दे दी। हाल ही में कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) सहित कई संवैधानिक पदाधिकारियों ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम प्रणाली पर सवाल उठाया है। शुक्रवार को अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी (R Venkataramani) ने जस्टिस संजय किशन कौल (Sanjay Kishan Kaul) और अभय एस ओका (Abhay S Oka) की पीठ को सूचित किया था कि पांच न्यायाधीशों के नामों को बहुत जल्द मंजूरी दे दी जाएगी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम द्वारा अनुशंसित उच्च न्यायालय (High Court) के न्यायाधीशों के तबादले को मंजूरी देने में देरी पर केंद्र को चेतावनी देते हुए कहा था कि इसके परिणामस्वरूप प्रशासनिक और न्यायिक दोनों तरह की कार्रवाई हो सकती है, जो कि सुखद नहीं हो सकती है। (आईएएनएस)

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =