नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में लगातार 13वें दिन सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारु ढंग से नहीं चल पाई। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता और अदानी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं ने दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों के हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार, पांच अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई। मंगलवार को महावीर जयंती की वजह से अवकाश रहेगा। संसद का बजट सत्र छह अप्रैल को समाप्त होना है।
गौरतलब है बजट सत्र के दूसरे चरण में पहले 12 दिनों की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ चुकी है। दूसरा चरण शुरू होने के बाद 22 मार्च तक सत्तापक्ष के हंगामे की वजह से कार्यवाही प्रभावित होती रही। भाजपा के सांसद लंदन में दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर माफी की मांग पर अड़े थे। दूसरी ओर कांग्रेस वे अन्य विपक्षी पार्टियां अदानी मसले पर जेपीसी की जांच को लेकर हंगामा करती रहीं।
राहुल की सदस्यता समाप्त होने के बाद से भाजपा का विरोध शांत है लेकिन विपक्षी पार्टियां अब भी अदानी मसले पर जेपीसी जांच की मांग कर रही हैं। सोमवार को भी कांग्रेस सांसदों ने इसकी मांग करते हुए हंगामा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हम कोर्ट के निर्णय पर बहस नहीं करेंगे लेकिन अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे। सरकार अदानी के मामले में जेपीसी का गठन नहीं चाहती है। सदन न चलने देने की योजना वह पहले से ही करके आते हैं। सूरत में राहुल गांधी के साथ तीन मुख्यमंत्रियों के जाने के मसले पर खड़गे ने कहा- यह शक्ति प्रदर्शन नहीं है। राहुल गांधी हमारे नेता हैं और अपने नेता के साथ खड़े होने के लिए मुख्यमंत्री उनके साथ जा रहे हैं।