nayaindia vViolence in Punjab jail पंजाब की जेल में हिंसा, दो की मौत

पंजाब की जेल में हिंसा, दो की मौत

चंडीगढ़। पंजाब में थाने पर हथियारबंद कट्टरपंथियों के हमले के बाद अब पंजाब की जेल में बड़ी हिंसा हुई है, जिसमें दो कैदी मारे गए हैं। मारे गए दोनों कैदी पंजाब के जाने माने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपी थी। घटना पंजाब में तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल की है, जहां रविवार को बदमाशों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें बदमाश मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई। एक अन्य बदमाश केशव की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि तीनों के सिर पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था। तरनतारन के इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि रविवार दोपहर को जेल से लाए गए तीन घायलों में दो की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मारा गया गैंगस्टर मंदीप तूफान सिंगर मूसेवाला की हत्या की योजना में श शामिल था और अतिरिक्त शूटर के तौर पर रखा गया था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गैंगेस्टर मनदीप सिंह तूफान की जेल में कैदियों के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। इसके बाद कैदियों ने उसे पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया। संघर्ष में तीन से चार दूसरे कैदियों के घायल होने की भी सूचना मिली है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दिन मनदीप तूफान भी घटनास्थल के आसपास ही मौजूद था। गोल्डी बराड़ ने जग्गू भगवानपुरिया के खास मंदीप तूफान के अलावा मनी रईया को अतिरिक्त शूटर के तौर पर रखा था। गौरतलब है कि पिछले दिनों अमृतसर के पास अजनाला में हथियार से लैस कट्टरपंथियों ने थाने का घेराव कर लिया था और उनके दबाव में पुलिस को उनके साथी को छोड़ना पड़ा था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें