China Coal Mine Accident :- चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत के जिक्सी शहर में कोयला खदान में हुई दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दुर्घटना एक कोयला वैगन में 3.50 बजे हुई। जिला सरकार के सूचना कार्यालय के हवाले से बताया कि बुधवार को जिक्सी के हेंगशान जिले में कुयुआन कोयला खदान में विस्फोट हुआ। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)
Tags :China