हैदराबाद। सोमवार को एक बड़ा हादसा तेलंगाना में हुआ, जिसमें 20 लोगों की जान चली गई। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक टिपर ट्रक यानी डंपर और एक सरकारी बस के बीच टक्कर हो गई। इसमें 20 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क हादसे में ट्रक का मलबा बस पर गिरने से दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों सहित कई यात्रियों ने वहीं दम तोड़ दिया। मरने वालों में 13 महिलाएं और दस महीने की एक बच्ची शामिल हैं। इस हादसे में 22 अन्य घायल हुए हैं।
हादसे के बाद तेलंगाना सरकार ने इसकी जांच का आदेश दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को कुल सात-सात लाख रुपए और घायलों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। हादसे के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया।
अधिकारियों ने बताया कि 72 लोगों को लेकर सोमवार की सुबह सरकारी बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी। यह दुर्घटना चेवेला के पास हुई, जब टिपर यानी हैवी ड्यूटी डंप ट्रक ने तेलंगाना सड़क परिवहन निगम की बस से टक्कर मारी। अधिकारियों ने बस के मलबे को साफ कर यात्रियों को बाहर निकालने के लिए तीन जेसीबी मशीनें तैनात की। बस का आधा हिस्सा मलबे से भरा था, जिससे यात्री अंदर फंस गए थे। बचाव दल को शवों को निकालने के लिए बस को काटना पड़ा।


