नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान सहित सभी एशियाई देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में 23 एक्टिव केस होने की खबर है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने इसकी पुष्टि की है लेकिन साथ ही कहा है कि चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि सबके लक्षण बहुत मामूली हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। इस बीच यह भी खबर है कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी कोरोना के केस मिले हैं। खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं गाजियाबाद में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
उधर पाकिस्तान के कराची में पिछले एक हफ्ते में कोरोना की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग थे और ये लोग पहले से कई बीमारियों से जूझ रहे थे। ये सभी मौतें आगा खान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुई है। वहां पर पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कराची में हर दिन आठ से 10 नए केसेज मिलने की खबर आ रही है।
बहरहाल, भारत में अब तक कोरोना के मामले तीन सौ के करीब पहुंच गए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 95, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 नए केस मिले हैं। इन नए मामलों के लिए कोरोना के जेएन 1 वैरिएंट को वजह माना जा रहा है। मुंबई में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। हालांकि वे लोग पहले से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से एशिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। सिंगापुर में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा मामले आए हैं तो थाईलैंड में 33 हजार से मरीज मिले हैं। हॉन्गकॉन्ग में 10 मई तक एक हजार से नए केस दर्ज किए गए।