नई दिल्ली। भारत में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर छह हजार के करीब पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 21 दिन में एक्टिव केसेज की संख्या में 60 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 16 मई को देश में कोरोना के 93 एक्टिव केस थे, जिनकी संख्या अब 5,755 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 391 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 229 केस सिर्फ दो राज्यों केरल और गुजरात में हैं। वहीं, मौत का आंकड़ा बढ़कर 59 पहुंच गया है।
शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में चार और मरीजों की जान चली गई। कोरोना के नए वैरिएंट्स से जनवरी से छह जून तक 59 मौतें हो चुकी हैं। इनमें 53 मौतें पिछले 16 दिन में हुई हैं। दिल्ली में पांच जून को पांच महीने के एक बच्चे की कोरोना से मौत हो गई। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18 मरीजों की मौत हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से छह जून तक देश में कोरोना के कुल 11,298 मामले आए हैं। इनमें से करीब आधे मरीज ठीक हो गए हैं और बाकी का अस्पताल या होम आइसोलेशन में इलाज हो रहा है।
कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में हैं और गुजरात दूसरे स्थान पर है। दिल्ली में नए केसेज की रफ्तार धीमी पड़ी है। महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 18 हो गई है। इनमें से 16 अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। इस साल अब तक 13,707 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। इनमें से 1,064 कोरोना संक्रमित पाए गए। गुजरात में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 508 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 18 अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 490 होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।