अप्रैल में कोरोना के मामले पांच गुना बढ़े
नई दिल्ली। मार्च के मुकाबले अप्रैल में अभी तक कोरोना संक्रमण के मामलों में पांच गुने से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल के महीने में अब तक 1.69 लाख मामले सामने आए हैं, जबकि मार्च के 31 दिन में कुल 31,902 मामले सामने आए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 22 दिन में मार्च के मुकाबले 5.3 गुना ज्यादा मामले मिले हैं। हालांकि जानकारों का कहना है कि जल्दी ही यह स्थिति सामान्य हो जाएगी और केसेज कम होने लगेंगे। बहरहाल, रविवार की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे...