सावन का पहला सोमवार हमेशा से ही भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत खास होता है। यह दिन शिव जी की पूजा और आराधना के लिए समर्पित होता है। इस अवसर पर लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं, बेलपत्र अर्पित करते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं। इसी पवित्र माह के पहले सोमवार को भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद सुंदर और भक्तिमय फोटो शेयर की है। इस फोटो में रानी चटर्जी शिवलिंग को बड़ी श्रद्धा से हाथों में उठाए दिख रही हैं। फैंस उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं।
रानी चटर्जी ने भगवान शिव के प्रति गहरे सम्मान और श्रद्धा को दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। इस फोटो में वह सुर्ख लाल जोड़े में नजर आ रही हैं। वह गाड़ी में बैठी हुई हैं। इस दौरान उनके हाथ में शिवलिंग है, जिसे वह बड़ी ही आस्था के साथ गले लगा रही हैं। यह फोटो भगवान शिव के प्रति उनकी श्रद्धा को बयां करता है। इस फोटो को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा, “सावन की शुभकामनाएं… भोले बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करें।
सावन के इस शुभ अवसर पर रानी चटर्जी का यह भक्तिमय फोटो उनके चाहने वालों के लिए एक खास तोहफा जैसा है। उनके इस फोटो पर फैंस ने खूब प्यार और प्रतिक्रिया दी है।
एक फैन ने लिखा, ‘आपकी यह फोटो सुंदर और प्रेरणादायक है।
Also Read : विशेषज्ञों की चेतावनी: बांग्लादेश में डेंगू संकट गहराया
वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘इस तस्वीर में आपकी भक्ति साफ दिख रही है, आप हम सबके लिए एक मिसाल हैं।
अन्य ने ‘आपकी श्रद्धा को प्रणाम,’ ‘सच में आपने सावन के पहले सोमवार को और भी खास बना दिया,’ और ‘शिव की सच्ची भक्त’ जैसे कमेंट्स किए।
वहीं कुछ लोगों ने ‘हर हर महादेव’ के जयकारे भी कमेंट्स में लिखे।
इनके अलावा, कई फैंस ने उनके दुल्हन लुक की भी जमकर तारीफ की।
बता दें कि पिछले साल सावन के मौके पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने हाथों से शिवलिंग बनाती नजर आई।
Pic Credit : ANI