श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार की शाम कठुआ में पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने जैश के आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है। उसका नाम उस्मान बताया जा रहा है। हालांकि उसकी पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बिलावर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के एक समूह के बीच मुठभेड़ देर तक जारी रही।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सुरक्षाबलों की एक साझा टीम ने बिलावर इलाके में आतंकियों के तीन ठिकानों का भंडाफोड़ किया था और मौके से कई चीजें बरामद की गईं थीं। इससे पहले सात जनवरी और 13 जनवरी को भी बिलावर इलाके के ही कहोग और नजोत जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थीं।
उधर 18 जनवरी को किश्तवाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों के ग्रेनेड हमले में आठ जवान घायल हुए थे। 19 जनवरी को घायल हवलदार गजेंद्र सिंह इलाज के दौरान शहीद हुए थे। किश्तवाड़ के तरू बेल्ट में मंडराल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव के जंगलों में ऑपरेशन त्राशी-1 जारी है। वहां भी जैश के दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।


