नई दिल्ली। बारामती हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, यानी एएआईबी ने शुरू कर दी है। जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी वीएसआर वेंचर्स के ऑफिस पहुंची और चार घंटे तक पूछताछ की। एएआईबी की दूसरी टीम बारामती रवाना हो गई है। हादसे के बाद वीएसआर वेंचर्स ने कहा है कि पायलट को 16 हजार घंटे का उड़ान का अनुभव था। विमान की सह पायलट के पास डेढ़ हजार घंटे का अनुभव था। कंपनी ने दावा किया कि एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खामी नहीं थी।
अजित पवार जिस विमान में सवार थे वह ‘लियरजेट 45’ प्रीमियम बिजनेस जेट विमान था इसका संचालन करने वाली कंपनी वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। इसी कंपनी का ‘लियरजेट 45’ प्लेन 2023 में मुंबई हवाईड्डे पर भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और दो हिस्सों में टूट गया था। उस हादसे में पायलट, सह पायलट और छह यात्रियों को चोटें आई थीं। परंतु सभी लोग सुरक्षित बच गए थे।


