चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला उलझता जा रहा है। एक तरफ उनकी पत्नी और परिवार पोस्टमार्टम नहीं करा रहा है और राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है तो दूसरी ओर मंगलवार को एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है और दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
मंगलवार को हरियाणा में रोहतक के साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यावी एएसआई संदीप कुमार का शव मिला है। बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। उनका शव लाढ़ौत रोड पर खेत में बने अपने मामा के मकान से मिला है। मौके से चार पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। एएसआई संदीप कुमार ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें वे दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
एएसआई संदीप कुमार की बनाई इस कथित वीडियो में उन्होंने कहा है, ‘भ्रष्टाचार केस में बदनामी के डर से आईपीएस पूरन ने सुसाइड किया है। उसे डर था कि परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा’। गौरतलब है कि छह अक्टूबर को रोहतक पुलिस ने पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार को शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इससे अगले ही दिन यानी सात अक्टूबर को पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी कोठी पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।
एएसआई संदीप कुमार के परिवार ने भी संदीप के पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है। उन्होंने संदीप का शव लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखी है। उनका कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एएसपी प्रतीक कुमार परिवार को मनाने के लिए पहुंचे थे। इस बीच रोहतक पुलिस ने मंगलवार शाम को प्रेस बयान जारी कर कहा कि संदीप कुमार ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर सुसाइड किया है। उनके शव के पास से एक चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड से पहले संदीप ने जो वीडियो बनाई है, उसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि संदीप कुमार एक ईमानदार पुलिस कर्मचारी थे, जो अपना कार्य कर्तव्य निष्ठा भाव से करता था।
एएसआई संदीप कुमार ने जो कथित वीडियो बनाया है उसमें वे आईपीएस पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वे कह रहे हैं, ‘इनमें अहंकार इतना था। जब ये देखा कि पाप का घड़ा भर गया, जब पता लगा कि बदनाम होगा और परिवार की राजनीति पर भी नुकसान होगा, तो इसने अपने परिवार को बचाने के लिए सुसाइड किया। बड़ी-बड़ी जांच चली हैं, औरतें भी जेल में गई हैं। घरवाली को भी डर था कि भ्रष्टाचार केस में न आ जाए’।


