Ameer Ahmed :- उत्तराखंड के कोटद्वार में पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 7 लाख रुपये की चरस बरामद की है। पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि जिले में नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने 7 लाख की चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दोनों तस्कर नजीबाबाद से चरस खरीदकर ला रहे थे। कोटद्वार में चेकिंग के दौरान दोनों पकड़े गए। पुलिस को तस्कर अमीर अहमद से 895 ग्राम और हरेन्द्र से 495 ग्राम चरस मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चरस के रैकेट को खंगाल रही है। (आईएएनएस)
Tags :Jammu Kashmir