नई दिल्ली। इस साल के शुरू में हुए पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के रूप में हुई जवाबी कार्रवाई के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस तनाव के बीच अमेरिका के एक थिंकटैंक ने दूसरे युद्ध की आशंका जता दी है। अमेरिका के एक बड़े थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस यानी सीएफआर ने चेतावनी दी है कि 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच फिर युद्ध हो सकता है।
सीएफआर की रिपोर्ट ‘कॉन्फ्लिक्ट्स टू वॉच इन 2026’ के अनुसार, कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ने से दोनों देशों के बीच टकराव की संभावना है। हालांकि यह आशंका मध्यम दर्जे की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष होता है, तो उसका असर अमेरिका के हितों पर भी पड़ सकता है। हालांकि वह असर भी मध्यम दर्जे का होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में अभी कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है, लेकिन खुफिया एजेंसियों के अनुसार इस सर्दी में जम्मू क्षेत्र में 30 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकवादी सक्रिय हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए संघर्षविराम के बाद दोनों देशों ने हथियारों की खरीद तेज कर दी है। भारत में रक्षा अधिग्रहण परिषद, डीएसी ने हाल ही में 79 हजार करोड़ रुपए के रक्षा सौदों को मंजूरी दी है।
उधर पाकिस्तान ने भी तुर्किए और चीन से नए ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए बातचीत शुरू की है। सीएफआर की रिपोर्ट में यह आशंकी भी जताई गई है कि 2026 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी सशस्त्र संघर्ष की संभावना है। हालांकि इसका असर अमेरिकी हितों पर कम होगा।


