नई दिल्ली। भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी आईएसएस पर जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला रविवार को अमेरिका से भारत लौटे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हो सकती है। गौरतलब है कि अंतरिक्ष स्टेशन पर रहते हुए भी शुभांशु ने प्रधानमंत्री मोदी से वीडियो कॉल पर बात की थी।
शुभांशु शुक्ला शनिवार देर रात दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरे। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हवाईअड्डे पर शुभांशु का स्वागत किया। लखनऊ से शुभांशु से मिलने पिता शंभू दयाल शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा भी पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को शुभांशु शुक्ला अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिल सकते हैं। इसके बाद वे लखनऊ जाएंगे।
Tags :Astronaut Shubhanshu