बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के आईपीएल ट्रॉफी जीतने के जश्न में हुई भगदड़ को लेकर नया खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरू पुलिस ने इसका आयोजन नहीं करने को कहा था और साथ ही यह भी कहा था कि अगर आयोजन होता है तो अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करनी होगी। अंग्रेजी के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी एमएन करिबासवन्ना गौड़ा ने चार जून को विक्टरी परेड से पहले राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी थी।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी करिबासवन्ना गौड़ा ने लिखा था आरसीबी के प्रशंसक पूरे देश में हैं। अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम होता है तो लाखों लोग वहां पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके पास पर्याप्त पुलिस बल नहीं है, जिससे सुरक्षा इंतजाम करना मुश्किल होगा। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद सरकार पर सवाल उठ रहे हैं कि जब पहले से ही खतरे की जानकारी थी, तो इतने बड़े आयोजन की इजाजत क्यों दी गई। सरकार ने अपना पल्ला झाड़ने के लिए कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए। इस घटना पर हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है और 10 जून तक सरकार को इस मामले में जवाब देना है। हाई कोर्ट ने पूछा है कि आरसीबी को जीत का जश्न मनाने के लिए अनुमति किसने दी? यह फैसला कब और कैसे लिया गया? क्या आयोजकों ने जरूरी परमिशन ली थी? इन सवालों के जवाब सरकार को मंगलवार तक दाखिल करने हैं।