नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को डेढ़ सौ जगहों पर बम विस्फोट की धमकी मिली। हालांकि सारी धमकियां फर्जी निकलीं। रविवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर बम विस्फोट की धमकी मिली थी। पुलिस ने बताया कि ईमेल के जरिए पुलिस को 24 घंटे के अंदर दिल्ली हवाईअड्डे से लेकर कई नामी स्कूलों और अस्पतालों में बम विस्फोट की धमकी मिली थी। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इस किस्म की धमकियां मिल रही हैं, जो फर्जी निकल रही हैं। फिर भी पुलिस ने सभी जगह बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड तैनात किए।
दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि हवाईअड्डे पर यात्रियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इससे पहले सुबह जम्मू एयरपोर्ट प्रशासन को ईमेल भेजा गया था। इसमें एक निजी एयरलाइन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि जांच के बाद जांच टीम को कुछ नहीं मिला। दिल्ली, मुंबई के अलावा बिहार में भी बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। वहां 11 सितंबर को बम की धमकी का मेल भेजा गया था। दिल्ली और बॉम्बे हाई कोर्ट को 13 सितंबर को बम की धमकी दी गई थी। पहले दिल्ली हाई कोर्ट को भेजे ईमेल में कोर्ट रूम में तीन बम रखे होने की जानकारी दी गई थी। इससे अफरातफरी मच गई थी और तुरंत हाई कोर्ट को खाली कराया गया था।


