नई दिल्ली। भारतीय विमानन कंपनियों की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ा देने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। केंद्र सरकार और विमानन कंपनियों की ओर से किए जा रहे प्रयासों का कोई असर नहीं हुआ है। भारत सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों के साथ भी बैठक की थी और उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि वे इस तरह की पोस्ट को रोकें। इसके बावजूद धमकी मिल रही है। शुक्रवार को अलग अलग विमानन कंपनियों की 27 उड़ानों को धमकी दी गई।
खबरों के मुताबिक इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट की सात सात उड़ानों को, जबकि एयर इंडिया की छह उड़ानों को शुक्रवार को धमकी मिली। इसमें दो उड़ानें इस्ताम्बुल जाने वाली थीं और बाकी घरेलू उड़ानें थीं। उदयपुर से दिल्ली की फ्लाइट को उड़ान भरने से 10 मिनट पहले धमकी मिली, इसके बाद प्लेन में सवार यात्रियों को उतारा गया। फ्लाइट के अंदर और यात्रियों के बैग की जांच की गई। बम की सूचना झूठी निकलने पर साढ़े तीन घंटे बाद फ्लाइट को रवाना किया गया।
गौरतलब है कि पिछले 12 दिनों में 280 से ज्यादा उड़ानों में बम की धमकी मिल चुकी है। ज्यादा धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं हैं। तभी केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा और दूसरे प्लेटफॉर्म एक्स के अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी और बम की फर्जी धमकी वाले मैसेज का डाटा शेयर करने को कहा है।
Image Source: ANI


