नई दिल्ली। इस साल आयकर रिटर्न भरने वाले लोग 15 सितंबर तक रिटर्न दाखिल कर पाएंगे। आयकर विभाग ने मंगलवार, 27 मई को एक नोटिस जारी करके वित्त वर्ष 2024-25 का आयकर रिटर्न भरने की तारीख आगे बढ़ाने की सूचना दी है। आमतौर पर आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है, लेकिन इस साल इसे डेढ़ महीने बढ़ा दिया गया है। यानी 15 सितंबर तक टैक्स रिटर्न दाखिल किया जा सकेगा।
आयकर रिटर्न की नई तारीख 15 सितंबर
बताया जा रहा है कि आयकर रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया जून के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है। आमतौर पर यह एक अप्रैल से शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल इसमें देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि प्रक्रिया शुरू होने में देरी की वजह आईटीआऱ फॉर्म के लिए जरूरी ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध नहीं होना है।
पिछले कुछ दिनों से इसका अनुमान लगाया जा रहा था। कई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने कहा कि कुछ मामलों में एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट यानी एआईएस भी ठीक से नहीं मिल रहा था। इसलिए यह रिटर्न दाखिल करने की तारीख बढ़ाना करदाताओं और पेशेवरों के लिए एक जरूरी कदम है।
Also Read:मोदी का विपक्ष पर निशाना
Pic Credit: ANI