नई दिल्ली। खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट की वजह से खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। जून के महीने के खुदरा महंगाई दर घट कर 2.10 फीसदी पर आ गई है। यह 77 महीने का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले जनवरी 2019 में खुदरा महंगाई दर 2.05 फीसदी रही थी। जून के महीने में थोक महंगाई दर भी कम होकर माइनस 0.13 फीसदी पर आ गई, जो पिछले 20 महीने का इसका सबसे निचला स्तर है।
अगर महीने दर महीने की बात करें तो मई 2025 में खुदरा महंगाई दर 2.82 फीसदी और अप्रैल 2025 में 3.16 फीसदी पर थी। माना जा रहा है कि खाने पीने के वस्तुओं की कीमतों में लगातार कमी के कारण खुदरा महंगाई घटी है। गौरतलब है कि फरवरी से ही खुदरा महंगाई की दर रिजर्व बैंक की ओर से तय चार फीसदी के लक्ष्य से नीचे है।
सरकार की ओर से सोमवार, 14 जुलाई को जारी आंकड़ों के मुताबिक खाने पीने की चीजों की महंगाई दर मई के 0.99 फीसदी से घटकर माइनस 1.06 फीसदी हो गई है। जून महीने में ग्रामीण महंगाई दर 2.59 से घटकर 1.72 फीसदी हो गई है। शहरी महंगाई 3.12 से घटकर 2.56 फीसदी पर आ गई है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा समिति ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए महंगाई का अनुमान चार से घटा कर 3.7 फीसदी कर दिया है।
सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जून महीने के थोक महंगाई दर घट कर माइनस 0.13 फीसदी पर आ गई है। ये इसका 20 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले अक्टूबर 2023 में ये माइनस 0.56 फीसदी पर थी। अगर महीने दर महीने की बात करें तो मई 2025 में ये 0.39 और अप्रैल 2025 में 0.85 फीसदी पर थी। रोजाना की जरूरत के सामान और खाने पीने की चीजों की कीमतों के घटने से महंगाई कम हुई है।