चंडीगढ़/नई दिल्ली। कोरोना के मामले एक हफ्ते में तीन गुने हो गए हैं और मौतों की संख्या भी बढ़ रही है। संक्रमण इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार और उत्तर प्रदेश दौरे में उनके आसपास एक सौ मीटर के दायरे में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला किया है। गौरतलब है कि मोदी 29 और 30 मई को बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं। उससे पहले बुधवार को बिहार में कोरोना के छह मामलों का पता चला। इस बीच चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण से पहली मौत होने की खबर है।
चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती लुधियाना के रहने वाले एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मरीज की उम्र 40 साल थी और उसको चार दिन पहले सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। मरीज का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेट किया गया और अलग वार्ड में रखा गया। खबर है कि अस्पताल ने कोरोना की आशंका को देखते हुए 10 बेड्स का एक विशेष आइसोलेशन यूनिट तैयार किया है।
हरियाणा के गुरुग्राम में दो नए कोरोना केस मिले हैं। इनमें एक मरीज 74 साल का है तो दूसरा मरीज 37 साल का है। दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। इसके बाद गुरुग्राम में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 10 हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी के 29 और 30 मई के बिहार व उत्तर प्रदेश दौरे को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। निर्देश दिया गया है कि प्रधानमंत्री के एक सौ मीटर के दायरे में रहने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच होगी।
इस बीच देश में कोरोना के मामले बढ़ कर 13 सौ से ऊपर पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा करीब साढ़े चार सौ केस केरल में हैं, जबकि साढ़े तीन सौ के करीब केसेज महाराष्ट्र में हैं। राजधानी दिल्ली में भी केसेज की संख्या एक सौ से ज्यादा हो गई है। कर्नाटक में भी अलग अलग जगहों पर एक सौ के करीब कोरोना केसेज का पता चला है।
सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 208 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। दिल्ली और कर्नाटक में भी कोरोना के 100 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश में भी कोरोना एक केस मिला है। बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले की सबसे बड़ी वजह जेएन.1 वैरिएंट है। यह ओमिक्रॉन का ही सब वैरिएंट है, जो लोगों की इम्युनिटी को कम करता है।