नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर तक पहाड़ों में भारी बारिश से बड़ी तबाही हुई है। उत्तराखंड के चमोली में विष्णुगढ़-पीपलकोटी पनबिजली परियोजना की डैम साइट पर पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। हादसे के समय वहां पर काम चल रहा था। घटना में कई लोग घायल हुए हैं। ऐसे ही हिमाचल प्रदेश के मनाली में लगातार बारिश से कई जगह भूस्खलन हुआ। इससे चंडीगढ़-मनाली-लेह नेशनल हाईवे और सोलंगनाला से अटल टनल की ओर जाने वाला रास्ता बंद है। पिछले तीन दिन की भारी बारिश से करीब तीन सौ सड़कें प्रभावित हुई हैं।
उधर जम्मू कश्मीर में शुक्रवार की रात रियासी जिले में एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट यानी एसडीएम की कार भूस्खलन की चपेट में आ गई। उनकी कार पर अचानक चट्टान गिर गई। हादसे में एसडीएम और उनके बेटे की मौत हो गई। उनकी पत्नी सहित छह लोग घायल हो गए। भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को तीन अगस्त से बंद करने का फैसला किया गया है। पहले यह नौ अगस्त को खत्म होनी थी।
मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वोत्तर में असम, मेघालय, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। भारी बारिश के बाद हिमाचल प्रदेश में पौंग डैम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया है और लोगों को नदी के किनारे नहीं जाने की सलाह दी है। इससे पौंग डैम के निचले इलाकों में इससे जल भराव की समस्या हो सकती है।