नई दिल्ली। राजस्थान में टेलर का काम करने वाले कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका और इस पर रोक लगाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। जावेद की ओर से याचिका में कहा गया है कि उसके मामले में सुनवाई चल रही है। अगर फिल्म रिलीज होती है तो इससे सुनवाई प्रभावित हो सकता है। इसलिए फैसला आने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार कर दिया था। लेकिन मंगलवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच ने जावेद की याचिका को सुनवाई के लिए बुधवार को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी सहित तीन की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई अंतरिम रोक के खिलाफ फिल्म निर्माता भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। निर्माता कंपनी जानी फायर फॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट जावेद की याचिका के साथ साथ फिल्म निर्माता की याचिका पर भी सुनवाई करेगा।