नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच मंगलवार को लगातार पांचवें दिन युद्ध जारी रहा। इजराइल ने मंगलवार को ईरान के उप सेना प्रमुख को मार गिराने का दावा किया तो ईरान ने इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के मुख्यालय पर हमला किया। इसके अलावा ईरान ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी एएमएएन की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया। इजराइल के एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि ईरान ने अब तक इजराइल पर करीब चार सौ बैलिस्टिक मिसाइलों और सैकड़ों ड्रोन से हमले किए हैं। इसमें नागरिक और सैन्य ठिकाने, दोनों शामिल हैं।
उधर इजराइल ने कहा है कि ईरान के सुप्रीम लीटर अयातुल्ला खामेनाई की मौत से ही युद्ध खत्म होगा। उसने यह भी कहा है कि खामेनाई का भी सद्दाम हुसैन वाला हस्र होगा। इजराइल ने ईरान के नेशनल टेलीविजन चैनल पर हमला किया। हमले के समय टेलीविजन पर लाइव प्रसारण चल रहा था। इजराइली के ताजा हवाई हमले में ईरान के डिप्टी कमांडर मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है।
शादमानी ईरान की खतम अल अनबिया हेडक्वार्टर्स यानी सैन्य आपात कमान के प्रमुख थे। उन्होंने चार दिन पहले ही यह पद संभाला था। अली शादमानी ने मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की जगह ली थी। राशिद इजराइल के 13 जून के हमले में मारे गए थे। पिछले पांच दिनों के दौरान इजराइली हमलों में अब तक करीब सवा दो सौ ईरानी मारे जा चुके है, जबकि करीब डेढ़ हजार लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजराइल में अब तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि छह सौ से ज्यादा घायल हैं।