नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में तत्काल डिप्टी स्पीकर का चुनाव कराने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी। गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा के एक साल हो जाने के बावजूद अभी तक डिप्टी स्पीकर का चुनाव नहीं हुआ है। इससे पहले 17वीं लोकसभा में डिप्टी स्पीकर चुना ही नहीं गया। यह पद खाली रहा। इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए खड़गे ने चिट्ठी में लिखा, ‘आजाद भारत के इतिहास में पहली बार यह पद लगातार दो लोकसभा कार्यकालों के लिए खाली रहा है’।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘17वीं लोकसभा के दौरान कोई उपाध्यक्ष नहीं चुना गया था। यह चिंताजनक मिसाल मौजूदा 18 लोकसभा में भी जारी है। यह भारत की लोकतांत्रिक राजनीति के लिए शुभ संकेत नहीं है और संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करता है’। गौरतलब है कि देश में अब तक 14 डिप्टी स्पीकर रहे हैं और ज्यादातर मौकों पर यह पद लोकसभा में किसी विपक्षी पार्टी को मिलता रहा है। हालांकि बाद में गठबंधन का दौर शुरू होने पर सत्तारूढ़ दलों ने अपने सहयोगी या किसी निरपेक्ष दल को यह देना शुरू किया।
नरेंद्र मोदी की पहली सरकार ने 16वीं लोकसभा में एनडीए के घटक दल अन्ना डीएमके के सांसद थंबीदुरई को यह पद दिया गया था। 17वीं लोकसभा में किसी को भी डिप्टी स्पीकर नहीं बनाया गया था। 18वीं लोकसभा में एक साल बीत जाने पर भी डिप्टी स्पीकर का पद खाली है। इसे लेकर खड़गे ने लिखा है, ‘मैं लोकसभा में उपाध्यक्ष के पद के खाली होने के संबंध में मौजूदा अत्यंत चिंताजनक मामले की ओर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए लिख रहा हूं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 93 में लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों के चुनाव का प्रावधान है’। उन्होंने लिखा, ‘पहले की बातों को ध्यान में रखते हुए और सदन की सम्मानित परंपराओं और हमारी संसद के लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मैं आपसे बिना किसी देरी के लोकसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ करने का अनुरोध करता हूं’।