कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने पर अड़े तृणमूल कांग्रेस के विधायक को ममता बनर्जी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। हालांकि पार्टी से निकाले जाने के बाद भी कबीर ने कहा है कि उनको बाबरी मस्जिद का निर्माण कराने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि वे मस्जिद भी बनवाएंगे और एक नई पार्टी बना कर 135 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि वे तृणमूल कांग्रेस से भी लड़ेंगे और भाजपा से भी लड़ेंगे।
बहरहाल, विधायक हुमायूं कबीर को गुरुवार को निलंबित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद के लोग ‘दंगों की राजनीति’ को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। हुमायूं कबीर का नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में एक रैली में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस सांप्रदायिक राजनीति नहीं करती और वह इसके सख्त खिलाफ है’। उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के प्रयासों के खिलाफ चेतावनी देने के लिए जिले के बहुलवादी इतिहास का हवाला दिया।
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की तर्ज पर प्रस्तावित मस्जिद के लिए छह दिसंबर को शिलान्यास का ऐलान किया था। इससे जिले में सांप्रदायिक तनाव की आशंका पैदा हो गई थी। इसके बाद ममता ने उनको निलंबित करने का फैसला किया। उनके निलंबन की घोषणा कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर राज्य सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने की। हाकिम ने कहा कि हुमायूं कबीर का पार्टी से कोई संबंध नहीं होगा। धर्म के नाम पर विभाजनकारी राजनीति करने वालों के लिए तृणमूल कांग्रेस में कोई जगह नहीं है।


