आईजॉल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर के साथ साथ मिजोरम का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री ने मिजोरम में राज्य की पहली रेल लाइन का उद्घाटन किया। यह लाइन बैराबी से सायरंग के बीच है। 51 किलोमीटर की इस रेल लाइन के जरिए मिजोरम सीधे दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से जुड़ गया है। इस रेल लाइन की खास बात यह है कि इसमें 45 सुरंगें हैं और 88 छोटे व 55 बड़े पुल हैं। इस लाइन पर 114 मीटर ऊंचा देश का दूसरा पियर ब्रिज भी है, जो कुतुबमीनार से भी ऊंचा है। गौरतलब है कि कुतुबमीनार की ऊंचाई 72 मीटर है।
प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा, ‘लंबे समय से हमारे देश की कुछ राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक पॉलिटिक्स कर रही हैं, जिन्होंने मिजोरम को अनदेखा किया, लेकिन आज मिजोरम फ्रंटलाइन में हैं’। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं। वे सुबह मिजोरम के आईजॉल पहुंचे, यहां लेंगपुई हवाईअड्डे से उन्होंने नौ हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद वे मणिपुर गए।
शनिवार की शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री असम के गुवाहाटी पहुंचे, जहां वे भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में रोड शो किया और कार से लोगों का अभिवादन किया। मोदी रात में गुवाहाटी में ही रूकेंगे। रविवार को, वे दरांग जिले से 19 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।


