नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से फोन पर बात की। इस बातचीत के बारे में प्रधानमंत्रीर मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन में संघर्ष को जल्दी से जल्दी समाप्त करने में साझा रुचि दिखाई’।
प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने और आईएमईईईसी पहल के जरिए संपर्क को बढ़ावा देने में इटली के सक्रिय सहयोग के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी का धन्यवाद किया’। पीआईबी की ओर से जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, शिक्षा, लोगों के बीच संबंध और आतंकवाद रोकने जैसे क्षेत्रों में दोपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में हुए विकास की समीक्षा की।


