नई दिल्ली। केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेशनल हेराल्ड अखबार और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़ी धन शोधन मामले की जांच के दौरान कुर्क संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने का नोटिस जारी किया है। ईडी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने 661 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को कब्जे में लेने के लिए नोटिस जारी किया है।
जहां जहां ये संपत्तियां हैं वहां के संपत्ति रजिस्ट्रार को ईडी ने धन शोधन कानून यानी पीएमएलए के तहत कुर्क संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए दस्तावेज सौंपे हैं। ईडी ने कब्जे में लिए जाने वाले परिसर को खाली करने की मांग की है। 661 करोड़ की इन अचल संपत्तियों के अलावा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के 90.2 करोड़ रुपए के शेयरों को ईडी ने नवंबर 2023 में अपराध की आय को सुरक्षित करने और आरोपी को इसे नष्ट करने से रोकने के लिए कुर्क किया था।
Also Read: मायावती ने बाबासाहेब को उनकी जयंती पर नमन किया
शुक्रवार को दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित हेराल्ड हाउस मुंबई के बांद्रा ईस्ट और लखनऊ के बिशेश्वर नाथ रोड स्थित एजेएल की बिल्डिंग पर नोटिस चिपकाए गए हैं। ईडी ने मुंबई के बांद्रा में हेराल्ड हाउस की सातवीं, आठवीं और नौवीं मंजिल पर स्थित जिंदल साउथ वेस्ट प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को भी नोटिस दिया गया है, कि वह हर महीने किराया या लीज की राशि प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक को ट्रांसफर करे। गौरतलब है कि ईडी ने जून 2022 में इस मामले में राहुल गांधी से और जुलाई 2022 में सोनिया गांधी से पूछताछ की थी।
Pic Credit: ANI