वॉशिंगटन। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में सीजफायर के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि उनको अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना कबूल है। इससे पहले नेतन्याहू ने सोमवार, 29 सितंबर की रात को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन डीसी में मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजफायर की योजना की जानकारी दी। हालांकि साथ ही ट्रंप ने हमास को चेतावनी भी दी कि उसके पास इस योजना को स्वीकार करने के लिए, नहीं तो दुखद अंत होगा।
बहरहाल, राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर के लिए 20 सूत्री योजना तैयार की है, जिसे नेतन्याहू ने मंजूर कर लिया है। ट्रंप ने कहा कि अगर हमास इस प्लान को नहीं मानता तो इजराइल के पास उसे खत्म करने का पूरा अधिकार है और अमेरिका इसमें साथ देगा। नेतन्याहू ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘गाजा में एक शांतिपूर्ण प्रशासन होगा। हमास के सभी हथियार हटाए जाएंगे और गाजा से इजराइल धीरे धीरे पीछे हटेगा’।
ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस प्लान में गाजा में युद्ध रोकना, सभी बंधकों को छोड़ना और गाजा में प्रशासन चलाने के लिए एक अस्थायी बोर्ड बनाने का प्रस्ताव है। इस बोर्ड की अध्यक्षता ट्रंप करेंगे और इसमें पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी होंगे। ट्रंप के 20 सूत्री प्रस्ताव का पहला बिंदु तुरंत युद्ध रोकने का है। उन्होंने कहा है कि इजराइल और हमास के बीच सहमति बनी तो गाजा में युद्ध तुरंत खत्म होगा। इसके बाद इजराइल अपनी सेनाओं के धीरे धीरे पीछे करेगा। ट्रंप के मुताबिक समझौता लागू होने के 72 घंटे के अंदर हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा। इसके बाद ट्रंप के प्रस्ताव में कैदियों की रिहाई, शवों का आदान प्रदान आदि शामिल है। बाद में एक अंतरिम प्रशासन समिति बनेगी। शांति बोर्ड और पुनर्निर्माण बोर्ड भी बनाया जाएगा। शांति बोर्ड की अध्यक्षता खुद ट्रंप करेंगे।