पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब तक सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने से इनकार कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल लागू करने यानी बिहार के स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की नीति लागू करने का ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू किया जाएगा। ये व्यवस्था शिक्षकों की बहाली के चौथे चरण से ही लागू की जाएगी।
नीतीश कुमार ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हम लोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है’।
उन्होंने कहा कि इसे टीआरई-4 से ही लागू किया जाएगा। वर्ष 2025 में टीआरई-4 और वर्ष 2026 में टीआरई-5 का आयोजन किया जाएगा। टीआरई-5 से पहले एसटीईटी का आयोजन करने का भी निदेश दिया गया है। इससे पहले बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए डोमिसाइल नीति लागू कर दी है। अब सरकारी नौकरियों में महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। बिहार की बाहर की महिलाओं को सामान्य श्रेणी में रखा जाएगा। पहले दूसरे राज्यों की महिलाओं को भी 35 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलता था। अब सिर्फ बिहार की महिलाओं को यह फायदा मिलेगा।


