nayaindia Nine People Injured In Bomb Blast In Pakistan पाकिस्तान में बम धमाके में नौ लोग घायल

पाकिस्तान में बम धमाके में नौ लोग घायल

Pakistan Bomb Blast :- पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में बुधवार को बम विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित नौ लोग घायल हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने मीडिया को बताया कि विस्फोट बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में जरघून रोड के किनारे कूड़े के ढेर के पास तब हुआ, जब तीन बच्चे उसमें से सामान निकाल रहे थे। विस्फोट में नौ लोग घायल हो गये। घायलों को क्वेटा के ट्रॉमा केंद्र एवं आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही, पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गये। केंद्र के प्रबंध निदेशक अरबाब कामरान ने शिन्हुआ को बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उनका गहन चिकित्सा इकाई में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बम कूड़े के ढेर के पास लगाया गया था। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें